logo
add image

#Mandsour/#पुतला जलाकर #काला दिवस मनाया,#MP मे 22 #विधायको की खरीद #फरोख के #विरोध में #फूंका #पुतला

#Mandsour/#पुतला जलाकर #काला दिवस मनाया,#MP मे 22 #विधायको की खरीद #फरोख के #विरोध में #फूंका #पुतला....

शामगढ/// मंदसोर जिले के शामगढ़ में कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के सौ दिन पुरे होने पर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन करते हुवे नगर में काली पट्टी बांधकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध मे जो 22 विधायको की खरीद फरोख के विरोध में कांग्रेस सरकार को गिराने की बात को लेकर उन सभी 22 विधायको की विधानसभा क्षेत्रो में उन विधायको का पुतले जलाये गये उसी में सुवासरा विधानसभा भी आती है पुतला दहन किया गया पुतला दहन करते समय पुलिसकर्मीयो एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के बीच जुम्मा झपट्टी की गई मगर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा काला दिवस के नाम पर लोकतंत्र की हत्या को लेकर काला दिवस मनाया गया इस काले दिवस मे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पुलिस के द्वारा पुतला ना जलाने को लेकर पुलिस के बीच झुम्माझप्ट्टी हुई फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुलिस की परवाह किये बगैर धक्का मुक्की करते हुवे पुतले को जलाया 

बाईट-
कांग्रेस कार्यकर्ता - पीरूलाल डबकरा

2
कांग्रेस नगर अध्यक्ष - पंकज मुजावदिया

संवाददाता विजय रेटूदिया 9893826690

Top