logo
add image

#Mandsour/#एक जुलाई से कोरोना कील अभियान प्रारंभ, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई....

#Mandsour/#एक जुलाई से कोरोना कील अभियान प्रारंभ, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई....

मंदसौर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देश अनुसार 13 टीमों का गठन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस तथा राजस्व के अधिकारी सम्मिलित किए गए इन टीमों द्वारा मंदसौर शहर के बाजार में सर्वे कार्य किया गया। जिसमें 300 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और 6 सैंपल लिए गए। मंदसौर शहर के भीड़-भाड़ इलाके में 180 लोग बिना मास्क के पाए गए थे। उनके चालानी कार्रवाई की गई। 12 दुकानदार व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है, यदि वे पालन नहीं करेंगे तो उनकी दुकान 3 दिन के लिए बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अधीर कुमार मिश्रा ने बताया 1 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक किल कोरोना अभियान प्रारंभ हो रहा है जिसके अंतर्गत मंदसौर जिले में 237 सर्विलेंस टीमों का गठन किया गया है तथा 1165 पायलट टीमें तथा 90 सुपरवाइजर दल बनाए गए हैं प्रशासन द्वारा सभी से सहयोग बनाने की बात भी अपनी ओर से करी स्वास्थ्य सर्वे टीम आपके घर पहुंचेगी और उन्हें अपना सहयोग प्रदान करें। .......................ब्यूरो रिपोर्ट नंबर वन न्यूज़ इंडिया मंदसौर

Top