जावरा //किसान अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है अगर किसान मंडी में ट्रैक्टर लेकर आता है तो ट्रैक्टर के दो डाले खुलवाए जाते हैं जिससे कि उनका प्याज वह लहसुन नीचे गिर जाता है और फिर उनका माल मिक्स भी हो जाता है जिन्हें अलग-अलग करने में काफी वक्त लगता है ऐसी ही कई समस्याएं हैं जिनका सामना किसानों को करना पड़ता है स्पॉट टोल करवाया जाए जिससे किसानों को इधर-उधर भटकना न पड़े वही मंडी प्रांगण में बने शेड किसानों की फसल रखने के लिए है परंतु मंडी में शैडो का उपयोग व्यापारी गोदाम के रूप में कर रहे हैं जिससे बारिश के समय में किसानों का माल पानी में गीला हो जाता है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है जावरा मंडी शहर के बीचोबीच लहसुन व प्याज दोनों एक ही जगह नीलाम हो रहे हैं जिसमें जाम की स्थिति बन जाती है प्याज का नीलाम अरन्यापीथा मंडी में करवाया जाए वही दोनों मंडी प्रांगण में पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करवाई जाए एसी ही किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ सहित क़ई किसानों ने जावरा अनुविभागीय अधिकारी को दिय्या ज्ञापन ,
रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़
बाइट डीपी धाकड़