ANCHOR- मंदसोर मे कोरोना गाईडलाईन का पालन ना करने वाले व्यापारीयो व आम लोगो पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है । बुधवार सुबह से प्रशासन,नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग का अमला शहर मे निकला ओर उन सभी दूकानो पर कार्यवाही कि जहां भीड अधिक हे ओर शासन के नियमो का पालन नही किया जा रहा है। इसके साथ ही सडक पर बिना माक्स घुमने वालो पर भी चालानी कार्यवाही कि गई। कार्यवाही के तहत अधिकारीयो ने जहां दुकानदारो के कोरोना सेम्पल लिऐ वही अनियमिता पाये जाने पर दुकान सील करने कि कार्यवाही भी कि गई । अधिकारीयो ने आमजन से बेवजह बाहर ना घुमने कि अपील कि है । वही जिले मे आज 1 जुलाई हे कोरोना किल अभियान कि भी शुरुआत भी कर दि गई है ।
BYTE- नारायण नांदेडा,तहसीलदार