logo
add image

#Mandsor/#विधानसभा को मंत्री पद से नवाजा कार्यकर्ताओं मैं खुशी,ढोल धमाकों के साथ मनाया गया जश्न.

सुवासरा विधान सभा को मंत्री पद से नवाजा
सुवासरा.....
मंदसोर जिले के शामगढ़ में जो की सुवासरा विधानसभा में आती है कांग्रेस शासन काल से लेकर भाजपा के समय आज तक यह विधानसभा विगत 4 - 5 माह से सुर्खियां बटोरती आ रही इस विधानसभा के विधायक रहै हरदीप सिंह डंग ने कमलनाथ सरकार को उखाड फेकने में अहम भुमिका निभाई थी कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में विधायक होने पर भी सुवासरा क्षेत्र से विधायक रहै हरदीपसिंह डंग के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा था हरदीपसिंह डंग ने कहा था की कोई भी बात हो सुनने से पहले ही ,चलो चलो, वाले शब्द कहते थे जो दिल को चुभते थे मेने उसी दिन से ईन्हें चलो चलो शब्द का मतलब समझाने की ठान ली थी और सरकार को गिरा देने में सुवासरा के हरदीप ने कर दिखाया और कांगेस को चलो चलो का मतलब समझाते कांगेस को प्रदेश सरकार से उखाडते हुवे बीजेपी के उपचुनाव विधानसभा के उम्मीद्ववार के साथ ही आज मंत्री पद की शपथ लेकर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में इतिहास लिख दिया जिसमे बीजेपी ने मंदसौर जिले की तहसीलो मे आतिशबाजी कर ढोल डमाकों के साथ एवं मिठाइया बाटकर चौराहै पर खुशीया मनाई
बाईट
1 गोपाल नंदवानी - वरिष्ट कार्यकर्ता
2 जगदीश सौनी - पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष
3 पवन जोशी - युवा कार्यकर्ता

Top