*जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने मिलकर किया किल कोरोना अभियान का शुभारंभ*
मन्दसौर 1 जुलाई 20/ जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए आज प्रातः से ही सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र में किल कोरोना अभियान को प्रारंभ किया। अभियान को सफल तरिके से संचालित करने के लिये समस्त एस.डी.एम., ब्लाक मेडिकल आफिसर, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस, ब्लाक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि कार्य को चरणबंद्ध पूर्ण किया जावे, अभियान के लिए 237 सर्वेलेंस टीम का गठन किया गया है जिसमें एएनएम, एमपीडबल्यु, एमपीएस को रखा गया है, जिनके द्वारा फीवर सर्वे कार्य किया जावेगा। 1165 पायलेट टीम का गठन किया गया है जिसमें आशा / आंगनवाडी कार्यकर्ता रहेगी जो घर-घर जाकर कोरोना / मलेरिया / डेंगू / टीबी / बुखार / गर्भवती महिलाऍ / टीकाकरण से छुटे बच्चों की जानकारी संकलित करेंगी । 90 दल सुपरवाईजर के बनाये गये है। इसमें शिक्षा विभाग, महिला एवं बालविकास विभाग, पंचायत एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को सुपरविजन का दायित्व दिया गया है जो कि सर्वे के दौरान आवंटित ग्रामों का भ्रमण कर सुपरविजन किया जावेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट नंबर वन न्यूज़ इंडिया मंदसौर