logo
add image

#Mandsor/#असामाजिक तत्वो द्वारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ग्रामीण, तहसील कार्यालय पर दिया ज्ञापन

स्लग- रामलीला दशहरा मैदान के आरक्षित भूमि सामाजिक तत्वों से मुक्त करने के लिए टप्पा क्यामपुर ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण


एंकर- मन्दसौर जिले के गांव बडोद के ग्रामीण टप्पा क्यामपुर नायब तहसीलदार संजय मालवीय को रामलीला दशहरा मैदान के लिए आरक्षित भूमि सर्वे नंबर 105 जिसे बड़ोद के असामाजिक तत्वों से मुक्त करने हेतु आज ज्ञापन देने ग्रामिण जन क्यामपूर टप्पे पर पहुंचे

वीवो-ग्राम बड़ोद के ग्रामीण जनों का कहना है कि पिछले 25 से 30 वर्ष पूर्व से लगातार रामलीला होती आ रही है रामलीला कला मंडल द्वारा कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात दशहरा पर भव्य विशाल रावण दहन किया जाता है जिसका भूमि सर्वे नंबर 105 है वहां पर गांव के ही असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर लिया है जिसको मुक्त करने के लिए हमने आज श्यामपुर टप्पा पर नायब तहसीलदार संजय मालवीय को एक ज्ञापन देकर अवगत करवाया कि उस मैदान को जल्द ही इन असामाजिक तत्वों से मुक्त करवाकर भूमि को रामलीला कला मंडल रावण दहन मैदान हेतु स्थाई पंजीकृत करवाई जाए अगर भूमि को मुक्त यहां भी नहीं करवाया गया तो हम कलेक्टर महोदय के वहां आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे


बाईट- ग्रामीण

बाईट ग्रामीण


मन्दसौर से ललित शंकर धाकड़ की रिपोर्ट

Top