logo
add image

#Mandsaur/#आंधी तूफान के साथ तेज #बारिश,आंधी तूफान में उड़े छत के पतरे, कई पेड़ उखाड़ कर हुए धराशाई.

#Mandsaur/#आंधी तूफान के साथ तेज #बारिश,आंधी तूफान में उड़े छत के पतरे, कई पेड़ उखाड़ कर हुए धराशाई....

आधी तुफान से उडे पतरे

शामगढ
मंदसौर जिले के शामगढ में दोपहर के बाद जोरदार आंधी के साथ बारिश आई कुछ ही देर की बारिश के साथ साथ आंधी भी चलने लगी जिसके कारण बारिश के साथ आंधी आने पर कई जगह पेड़ एवं घरो के ऊपर के लोहे के चदर तक उड़ गए शामगढ़ नगर की एक दुकान के उपर तेज आंधी एवं बारिश से लोहे की चदर आकर बिजली के तारो में जाकर फस गया यह पतरा उड़कर इलेक्ट्रिक बिजली के तारों के बीच जाकर फस गया हालांकि इस बारिश के कारण क्षेत्र में पेडो के गिरने के साथ साथ कई जगह लगे लोहे के पतरे भी उङ गये यह गनीमत रही की अभी तक इस आंधी से किसी प्रकार की अनहोनी की अभी तक कोई की कोई खबर नहीं है
विजय राठौदिया की रिपोर्ट

बाईट
ललीत पालीवाल

Top