logo
add image

#Ratlam/#कमलनाथ बोले,मे न तो #महाराज,न मामा और नही बेची चाय,#सिंधिया के #टाइगर पर बोले जनता तय करेगी

#Ratlam/#कमलनाथ बोले,मे न तो #महाराज,न मामा और नही बेची चाय,#सिंधिया के #टाइगर पर बोले जनता तय करेगी...





कमलनाथ बोले, मैं न तो महाराज, न मामा और ना ही बेची चाय

सिंधिया के मैं टाइगर...बयान पर कटाक्ष,
जनता तय करेगी कौन टाइगर

ऱतलाम के सैलाना में स्व प्रभुदयाल गहलोत को प्रतिमा अनावरण करने आये थे कमलनाथ


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को रतलाम जिले के सैलाना में एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सरकार के साथ ही राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला। उनके निशाने पर बगावत करने वाले विधायक भी रहे।कमलनाथ बोले, मैं न तो महाराज, न मामा और ना ही चाय बेची है ।

श्री कमलनाथ प्रतिमा अनावरण के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे।अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमें ऐसा प्रदेश मिला था, जहां चारो ओर समस्याएं थी, युवा पीढ़ी के सामने काम नहीं था, अपराध में प्रदेश अव्वल था, मुझे 15 माह के दौरान साढ़े 11 माह कार्य करने का अवसर मिला, इस दौरान मैंने प्रयास किया कि हम नीति और नियत का परिचय दें, बहुत सारी बाते कही जाएगी, 15 माह में यह नहीं हुआ, वो नहीं हुआ, मैं महाराज नहीं , मैं मामा नहीं हूं, मैंने चाय नहीं बेची, मैं कमलनाथ हूं। कोई कहता है मैं (सिंधिया पर कटाक्ष) टाइगर हूं, लेकिन मैं न टाइगर हूं और ना पेपर टाइगर, जनता तय करेगी कौन टाइगर है और कौन पेपर टाइगर।

पूर्व सीएम ने आगामी उपचुनाव का भी शंखनाद करते हुए कहा कि अब प्रदेश की जनता जवाब देने वाली है, हम पूरी ताकत के साथ उपचुनाव में जा रहे हैं। इस दौरान मंच पर कांग्रेस नेता दिग्विजसिंह और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सहित सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, आलोट विधायक मलोज चावंला, विधायक कांतिलाल भूरिया भी मौजूद थे । इसके पूर्व कमलनाथ ओर दिग्विजय सिंह भोपाल से हेलीकाप्टर से साथ मे सैलाना आये। कमलनाथ ने स्व. प्रभुदयाल गेहलोत की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। मंच पर कमलनाथ ओर दिग्विजय सिंह सहित मौजूद अतिथियों को आदिवासी परम्परा के मुताबिक सम्मान करते हुए तीर कमान भेंट किये गए। करीब दो घण्टे रुकने के बाद कमलनाथ सैलाना से रवाना हो गए।

बाईट डिस्क्रिप्शन

बाईट-- कमलनाथ


समारोह के पश्चात कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि
यह सौदे की सरकार है, सोदे का मंत्रिमंडल है, 14 मंत्री जो विधायक नहीं है यह सौदा नहीं है तो क्या है, ये मध्यप्रदेश का अपमान कर रहे हैं, मध्य प्रदेश का अपमान पूरे देश में हो रहा है, जिस तरह का खिलवाड़ पूरे मध्यप्रदेश के साथ हो रहा है, हमें तो शर्म आती है कि इस प्रकार की राजनीति मध्यप्रदेश में हो रही है, ऐसी राजनीति मध्यप्रदेश में कभी नहीं होती थी।



रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़

Top