Mandsour/गरोठ के शारदा कान्वेंट स्कूल की छात्रा ने मारी बाज़ी,मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर।mp_news....
गरोठ के शारदा कान्वेंट स्कूल की छात्रा ने मारी बाजी
प्रदेश की मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही कशिश उदिया
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10 वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया,,,और इसके साथ ही प्रदेश के होनहार छात्र छात्राओं ने अपने स्कूल के साथ ही अपने परिवार और देश मे प्रदेश का नाम रोशन किया है,,,
10 बोर्ड के इस परिणाम के साथ ही प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए...कठिन परिश्रम के बाद सफलता की कहानी को बंया किया...
प्रदेश की मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मन्दसौर जिले की कशिश उदिया अपनी मेहनत और लगन से प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही,,,, जिले के गरोठ क्षेत्र में शारदा कान्वेंट स्कूल में अध्यनरत कशिश ने अपनी इस सफलता के श्रेय,अपने माता- पिता और स्कूल के टीचर्स, प्रिंसिपल को दिया जिनकी बेहतर शिक्षा और प्रेरणा से आज उसे यह सफलता प्राप्त हुई...!