SLUG - रेलवे टिकट की दलाली करते युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
LOCATION- शामगढ
Date 5.7.2020
Script
मंदसौर जिले के शामगढ़ में सब्जी मंडी रोड पर ऑनलाइन टिकट की अवेध रूप से दलाली करने वाले दुकान संचालक युवक को कोटा और शामगढ़ की आरपीएफ टीम द्वारा पकडा गया आरोपी परवीन के द्वारा पर्सनल आई डी पर अवेध रूप से रेलवे टिकट बुक करने का काम करता था रेलवे पुलिस द्वारा दुकान पर छापा मार कर इस काम में लाये जा रहै सभी उपकरण सहीत आरोपी को गिरफ्तार किया रेलवे पुलिस द्वारा आरोपी को थाने ले जाकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया आरोपी से पूछताछ में पाया गया की आरोपी तीन पर्सनल आईडी से अब तक 565 टिकट बनाई जिसकी लागत 7 लाख 88 हजार 9 सौ 75 रुपए है आरपीएफ थाना प्रभारी प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय रतलाम में पेश किया जाएगा
बाईट
रेलवे आर पी एफ थाना प्रभारी - प्रतापसिंह शामगढ़