रतलाम के जावरा में आज दिनदहाड़े एक दुल्हन की गला रेतकर हत्या कर आरोपी फरार हो गया | दुल्हन ब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाने गई थी | इसी दौरान सिरफिरे शख्स ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर धारधार हथियार से दुल्हन के गले पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी | दुल्हन को लहूलुहान देख आसपास के लोगो के होश उड़ गए | तत्काल उसे जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया | पुलिस एकतरफा प्रेम में हत्या की आशंका जाता रही है |
दरअसल शाजापुर के नाग नागिन रोड क्षेत्र की रहने वाली ३२ वर्षीय सोनू पिता कमल सिंह यादव की आज नागदा के गौरव के साथ विवाह होना था | कोठारी रिसोर्ट में यह शादी होनी थी | दुल्हन अपने परिवार के साथ आज सुबह ही शाजापुर से जावरा आई थी | सोनू जब मेकअप के लिए जावरा के आंटिया चौराहे स्थित ब्यूटी पार्लर पहुंची उसी वक्त इस हत्यारे ने इस वारदात को अंजाम दे दिया |
दुल्हन की बहन के अनुसार दुल्हन का मेकअप चल रहा था | उस दौरान उसके मोबाइल पर एक फ़ोन आया, उसने अपना नाम राहुल बताया और सोनू से बात करवाने के लिए कहा । फोन बात करने के बाद वह युवक अंदर आ गया, और तैयार हो रही दुल्हन का चाकू से गला रेत कर फरार हो गया | जावरा पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर मामले की जाँच में जुई है | वही दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड ने आरोपियों के बेखौफ इरादों को साफ़ कर दिया है की उनके जहन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है |
बाईट ---- पी. एस, राणावत (सीएसपी जावरा)
रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़