रतलाम आलोट
लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
एंकर
उज्जैन लोकायुक्त ने रतलमा जिले के आलोट में एक पटवारी को पावती बनाने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटवारी को निलंबीत किए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा के नेतृत्व में आलोट दल सुबह पहुंचा। यहां सूचना थी की विजयसिंह मुनिया के बारे में शिकायत थी वो पावटी बनाने के लिए रुपए की मांग कर रहा है। इसके लिए दो हजार रुपए का रेट फिक्स किया हुआ है। इस मामले में शिकायत नेपाल सिंह निवासी अरवलिया ने की थी।
यह है पूरा मामला
लोकायुक्त डीएसपी शर्मा के अनुसार लंबे समय से फरियादी सिंह अपने खाता खसरा की पावती बनवाने के लिए चक्कर काट रहा था। बार बार चक्कर काटने के बाद भी जब पावती नहीं बनी तो पटवारी मुनिया से चर्चा की। तब मुनिया ने बताया कि फ्री में कुछ काम नहीं होता है। रुपए लगेंगे। इसके बाद दो हजार रुपए की मांग की। कुछ रुपए पूर्व में ले लिए थे। पूरे मामले में सिंह ने लोकायुक्त को शिकायत की। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार को पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा गया। मामले में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है। सूचना के बाद प्रशासन पटवारी को निलंबीत करने की कार्रवाई कर रहा है।
#Ratlam_news
#Ratlam_khabar
#Ratlam_crime_news
#Ratlam_lokayukt_ujjai
रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़
बाइट डीएसपी वेदांत शर्मा