MANDSOUR
06.07.2020
*सावन में शिव की आराधना और आयोजनों पर लॉकडाउन का असर...*
*पशुपतिनाथ की शाही सवारी में 50 लोग हों सकेंगे शामिल*
आज से पवित्र सावन माह शुरु हो चुका है और सावन महीने में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर के गर्भ गृह में श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर पाएंगे, गर्भ गृह में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इसके अलावा प्रतिवर्ष निकलने वाली शाही सवारी भी मंदिर परिसर में ही निकलेगी और उसमें केवल 50 लोग ही शामिल रहेंगे आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा, पाठ,अभिषेक भी प्रतिबंधित किया गया है।केवल मंदिर के पुजारी ही पूजा अभिषेक आरती करेंगे मंदिर में प्रवेश सुबह 5:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा..।
कोरोना संक्रमण का असर मंदिरों पर भी साफ देखा जा रहा है सावन महीने में शिव मंदिरों में रौनक देखी जाती थी और इस बार ऐसा नहीं हो रहा है विश्वप्रसिद्ध मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मे हर वर्ष की तरह इस बार आयोजन तो सब होंगे लेकिन पुरी सुरक्षा व सीमित समय मे । कोरोना के चलते मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा-पाठ अभिषेक पर प्रतिबंधित लगाया गया हे । केवल पुजारी ही मंदिर के गर्भ गृह में श्रृंगार पूजा पाठ आरती अभिषेक कर पाएंगे । इसके अलावा मंदिर परिसर में एक साथ 50 से अधिक लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे । मंदिर में के गर्भ गृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । वही हर साल सावन के तीसरे सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकलती है जो इस बार केवल मंदिर परिसर में ही भ्रमण करेगी उसमें भी केवल 50 लोग ही शामिल रहेंगे ।
इस बार पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अगर जरूरी हुआ तो एक हाल में 10 से 12 यात्री को ही रुकवा सकते हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा इंतजामो के अलावा पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। यात्रियों को बाहर ही हाथ धोकर फिर थर्मल स्क्रिनिंग करवानी पड़ेगी फिर प्रत्येक श्रध्दालु का नाम भी रजिस्टर में दर्ज होगा..।
#Mandsour_news,
#Mandsour_khabar,
#Mandsour_Pashupatinath,
#Mandsour_Temple,
#Mp_news_mandsor
BYTE-
01- राकेश भट्ट, पुजारी
02- रवि अग्रवाल,भक्त
03- सुरेश भावसार,भक्त
04- कृष्णा चंदेल,भक्त
05- टोनी देवचंदानी,भक्त