logo
add image

जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से जिम्मेदार विभाग की लापरवाही आखिर पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई

MANDSOUR
08.07.2020

ANCHOR - मंदसोर जिले कि नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ 12 ट्रेक्टर व ट्राली को पकडा । थाना प्रभारी राकेश चौधरी के नेतृत्व में अवैध रेत खनन माफियाओ पर यह कार्रवाई की गई । नाहरगढ़ थाना पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के बिल्लोद स्थित शिवना नदी मे अवैध रेत खनन का कार्य धडल्ले से चल रहा है । विगत दिनो पुर्व भी पुलिस व खनिज विभाग कि टिम ने यहां पर कार्वाही करते हुऐ ट्रेक्टर जप्त किऐ थे बावजूद इसके खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हे । दोबारा खनन कि सुचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध रेत का परिवहन कर रहे 10-12 ट्रेक्टर-ट्राली को पकडा । कुछ वाहन मोके से भाग निकले । पुलिस ने पकडाऐ ट्रेक्टर को थाने लेजाकर जप्ती कि कार्यवाही कि ।

BYTE- राकेश चौधरी,थाना प्रभारी नाहरगढ

Top