logo
add image

मंत्री बनने के बाद हरदीप डंग पहुंचे विधानसभा दौरों पर उमड़ा जनसैलाब, सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मजाक

स्लग:-मंत्री
लोकेशन:-मन्दसौर

*कमलनाथ जी मुझे हर काम पर कहते थे की चलो चलो तो मेने भी तय कीया की तुम्हारा चलो चलो नहीं कर दिया तो मे अपने पिताजी की संतान नहीं...* ये बात कही पूर्व कांग्रेस विधायक और वर्तमान भाजपा केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने

केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग विधानसभा सुवासरा मे पहुँचे हरदीप सिंह डंग ने कमलनाथ सरकार पर गुटबाजी और दलालो की सरकार होने का आरोप लगाया बोले मेरा काम नहीं हो रहा था और दलालो का काम हो रहा था ज़ब भी मिलता मुख्यमंत्री जी से वो बोलते थे की चलो चलो अभी टाइम नहीं है तो मेने भी कहा मेरे पिताजी की संतान नहीं तुम्हे चलो चलो ही कर दूंगा और कर दिखाया सबसे पहले हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार गिरने का आधार रखा था आज उन्होंने मीडिया से बात चित मे ये भी बताया की 2 लाख की कर्जमाफी का वादा कांग्रेस का था इसलिए कांग्रेस जवाब दे की क्यों माफ नहीं किया.....
गत वर्ष जिन वादों पर हरदीप सिंह डंग वोट मांग रहे अब उन्ही वादों से मुखरते हुए नजर आ रहे है और कांग्रेस की चुनौती के सवाल पर हरदीप सिंह डंग ने कहा की कांग्रेस बची कहा है अब हर तरफ भाजपा ही भाजपा है ....
पुरे कार्यक्रम मे केबिनेट मंत्री के प्रथम आगमन पर पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार और कई वरिष्ठ भाजपा नेता नदारत रहे....


हरदीप सिंह डंग के कार्यक्रम मे कार्यकर्ताओ की भीड़ रही सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जिया उड़ाई गई.....

बाइट:-हरदीपसिंह डंग केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन

मंदसौर से ललित शंकर धाकड़ की रिपोर्ट

Top