*पटवारी की जुगलबंदी से रेत माफियाओं ने दिखाया कारनामा*
*थाना परिसर से ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए माफिया*
आलोट अनुविभागीय क्षेत्र के तहसील ताल के नायब तहसीलदार रमेश मसारे द्वारा गांव भेसाना से अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया, ट्रैक्टर ट्राली उमराव सिंह दांगी की बताई जा रही है। नायब तहसीलदार द्वारा ट्रैक्टर ट्राली ताल थाना परिसर में खड़ी कर दी गई थी। पर कहीं ना कहीं प्रशासन की मिलीभगत के कारण ट्रैक्टर ट्राली मालिक थाना परिसर से ही ट्रेक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया...
*Bite..अमित सारस्वत थाना प्रभारी ताल*
इस घटना के साथ ही क्षेत्र में रेत माफियाओं के नापाक मंसूबो की हकीकत की सामने आ गयी है...वही तहसील कार्यालय एवं पुलिस प्रशासन इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। ऐसी भी जानकारी आ रही है कि नायब तहसीलदार द्वारा ट्रैक्टर ट्राली की चाबी थाना परिसर में रख दी गई थी वहां से क्षेत्रीय पटवारी द्वारा रेत माफियाओं को चाबी सौंप कर रेत ट्राली को भगाने में माफियाओं का सहयोग किया गया है,,,सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में रेत माफियाओं के साथ पटवारी जुगलबंदी अक्सर सामने आती रही है...जो रेत के अवैध खनन में माफियाओं को सहयोगी बना हुआ है...
*बाइट-रमेश सिसोदिया तहसीलदार ताल*