कीर्ति वर्रा की रिपोर्ट
रतलाम//मानसून शुरू हुए समय हो गया लेकिन बारिश की खेच ने किसानों
के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। खेतो में बोई फसल नष्ट न हो इसके लिए बारिश की बहुत आवश्यकता है। बारिश के लिए अब भगवान इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में टोने टोटके शुरू हो गए है।
बारिश के लिए गावो में टोने टोटके का तरीका भी वही पुराना है । इन टोटकों में कोई मेंढक - मेढ़की ,कुत्ते - कुतिया की शादी भी करवाते हैं तो कोई गधे पर एक व्यक्ति को उल्टा बैठाकर गाँव मे घुमाते हैं ।
ऐसा ही एक टोटका अछि बारिश के लिए रतलाम जिले के गाँव धराड़ में गाँववालो ने किया।यहाँ अच्छी बारिश के लिए गाव के उपसरपंच मनोज राठौड़ को गधे पर उल्टा बैठाकर गाँव मे घुमाते हुए श्मशान घाट तक ले गये। इस दौरान लोग यह दृश्य देखने के लिए जुट गए । क्योंकि
ग्रामीण छेत्रो में इस तरह से टोटके अक्सर किये जाते रहते हैं ,ऐसी मान्यता है कि जिस गाँव मे किसी कारण से बारिश नही होती है वहाँ ऐसे टोटके किए जाते हैं ,धराड़ में लोगो ने पहले गाव के प्रधान, पटेल और सरपंच से बात की। लेकिन कोई भी गधे पर बैठने को तैयार नही हुआ। मेरे पास जब लोग आए तो में गाव के विकास और अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए इस टोटके को करने के लिये गधे पर बैठना स्वीकार किया। मेने गाव ओर किसानों की भलाई के लिए अपनी शर्म को बीच मे नही आने दिया।
क्षेत्र में मानसून किंप्रथम बारिः के बाद किसानों ने बोवनी कर दी लेकिन उसके बाद अभी तक बारिश नही हुई है। जिससे खेतो में बोई फसल को नुकसान होगा।बारिश के न होने से किसान परेशान है। अच्छी बारिश के लिए गावो में टोटके किए जाते है।गधे पर गाव के प्रधान या सरपंच को बिठाकर घुमाने से अच्छी बारिश होती है ऐसा पुराने समय से माना जाता रहा है।धराड़ में भी कल इसी परंपरा को निभाया गया। इस टोटके के बाद क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है।
यह तो परम्परा से चला आ रहा है । गधे पर लोगो ने उपसरपंच को बिठाकर गाव में घुमाया ओर फिर श्मशान तक ले गए। इससे बारिश अच्छी होगी।