MANDSOUR
12.07.2020
ANCHOR- मंदसोर के अनामीका जनकल्याण सेवा आश्रम कि विक्षीप्त महिला कोरोना से जंग जीतने के बाद अब जींदगी से जगं हार गई । लंबे समय से अस्वस्थ होने के कारण महिला कि मौत हो गई । महिला का हिंदु रिती रिवाजो के साथ दाह संस्कार कर अंतिम विदाई दी ।
V.O- मंदसोर मे विक्षीप्त व लावारिस महिलाओ कि सेवा के लिऐ चलने वाले अनामिका जनकल्याण सेवा आश्रम कि एक विक्षीप्त महिला पिछले दिनो कोरोना कि चपेट मे आई थी । महिला कि पहली रिपोर्ट इंदोर मे पॉजिटिव आने के बाद लगातार बाकी रिपोर्ट नैगेटिव आई जिसके बाद महिला को मंदसोर आश्रम लाया गया । महिला पहले से ही अस्वस्थ थी ओर टिवी,दमा आदी बिमारीयो से ग्रसीत थी । महिला समाजसेवी अनामिका जैन व संस्था द्वारा महिला कि लबे समय तक सेवा कि गई । लेकिन गत दिवस महिला जींदगी से जंग हार गई । अनामिका ने बताया कि विगत जनवरी माह मे महिला को नारायनगढ से जिला अस्पताल रैफर किया गया था । विक्षीप्त होने के कारण महिला को आश्रम लाया गया । पुरी सेवा कि गई। महीला कि मोत के बाद समाजसेवी अनामिका जैन व समाजसेवी सुनील बंसल,दयाराम चौहान,धर्मवीर रत्नावत आदी सदस्यों ने मिलकर हिंदु रिती रिवाजो के साथ महिला का अंतिम संस्कार कीया । समाजसेवी अनामिका जैन मृतक महिला को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई थी ।
BYTE-
01- अनामिका जैन,समाजसेवी
02- सुनील बंसल,समाजसेवी