Headline
1]नाहरगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी एवं टीम को लगातार मिल रही है सफलता
1]रेत के स्टॉक पर दबिश दी जहां से सौ से डेढ़ सौ ट्राली रेत जप्त
एंकर-नाहरगढ थाना प्रभारी राकेश चौधरी ने थाना क्षेत्र में सक्रिय रेत माफियाओं के ऊपर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है आपको बता दें कि पिछले दिनों बिल्लोद के पास शिवना नदी में अवैध खनन करते हुए रेत माफियाओं की ट्रैक्टर ट्राली जप्त की थी और अब रेत खनन माफिया द्वारा स्टॉक की रेत पर धावा बोला डाला जिसमें सौ से डेढ़ सौ ट्राली रेत जप्त की है जिसका तहसीलदार प्रिति भिसे द्वारा मौके पर पंचनामा बनाया गया लेकिन खनिज विभाग इतना सब कुछ होने के बाद भी अभी भी नींद में है इस कार्रवाई से कहीं ना कहीं रेत माफियाओं के बीच में थाना प्रभारी के नाम से खलबली मच चुकी है
वीवो- नाहरगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ पुलिस की अवैध रुप से रेत संग्रहण करने की सूचना मिली थी सूचना के आधार पर बिल्लोद क्षेत्र में दबिश दी गई तो एक स्थान से सौ से डेढ़ सौ ट्राली खनन की गई रेत का स्टॉक मौजूद था यह रेत शैलेंद्र बांछड़ा , अय्युब पिता छोट खां ,रवि बांछडा की थी इसकी सूचना नाहरगढ़ पुलिस द्वारा मल्हारगढ़ तहसीलदार प्रिति भिसे को भी दी मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने पंचनामा बनाया एवं जप्ती कार्रवाई की गई इतना सब कुछ होने के बाद भी खनिज विभाग अभी भी कुंभकरण की नींद सो रहा है खनिज विभाग का कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है इस सुस्त रवैया से खनिज विभाग पर बहुत सारे प्रश्न चिन्ह खड़े होते हैं अब यह देखना है कि इस कार्रवाई के बाद भी खनिज विभाग कुंभकरण की नींद से जागता है या नहीं ऐसे ही सुस्त रवैया अपनाता रहेगा
बाईट- थाना प्रभारी राकेश चौधरी
मंदसौर से ललित शंकर धाकड़ की रिपोर्ट