logo
add image

कोरोना का असर भक्तों को पशुपतिनाथ के ऑनलाइन दर्शन,मंदिर में गर्भ ग्रह में प्रवेश और अभिषेक पर पाबंदी

MANDSOUR
13.07.2020

"सावन सोमवार,पशुपतिनाथ मंदीर मंदसोर"

ANCHOR- मन्दसौर में सावन के दूसरे सोमवार को बाबा के भक्त भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे । 29 दिनों के इस सावन माह में 5 सोमवार होंगे लेकिन कोरोनावायरस जैसी महामारी और मंदिरों में लगी पाबंदियों के चलते मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम आई । श्रद्धालुओं ने घर रहकर ही अपने परिवार के संग भोलेनाथ की पूजा अर्चना की ओर बाबा पशुपतिनाथ के ऑनलाइन दर्शन भी किए । भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं । भगवान के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था के साथ मंदिर परिसर में हाथ धोने और सेनेटाइज की व्यवस्था की है । मंदिर में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है । बिना मास्क पहने व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है । वही मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रवेश और अभिषेक करने पर पाबंदी लगाई गई है । पूजा अर्चना ओर अभिषेक मंदिर पुजारी ही कर पाएंगे । प्रति सोमवार अष्टभुजी भगवान पशुपतिनाथ की विशेष आरती के साथ कोरोनावायरस से निजात दिलाने के लिए मनोकामना कि जा रही हे..।

BYTE- कैलाशचंद्र भट्ट,पुजारी

Top