[ ] रतलाम के ग्रामिण बुजुर्ग किसान के साथ ठगी का अनोखा मामला सामने आया है
। रतलाम किसान के युवा अवस्था में दोनों बेटों कि हादसे में मौत हो जाने पर आर्थिक परेशानी से जुज रहे किसान अमरु के यहा मोटर साईकल से फेरी लगाकर बरसाती बेचने आया परिवार के पास बरसाती खरीदने के ईतने रुपये नही होने के कारण व्यापारी ने किसान से कहा आपके यहा आर्थिक संकट का कारण है किसी ने तंत्रमंत्र कर रखा है इसका तंत्रमंत्र से ही सारी बाधाए दुर करनी होगी । अगर नही किया तो तुम्हारे दोनों बेटो कि मोत का कारण भी वही तंत्रमत्र है आप नही कराओंगे तों आप लोगों कि भी मोत हो जायेगी । घबराए किसान तंत्रमंत्र कराने को त्यार हो गया । जिसके लिए किसाने के घर पर तंत्रमंत्र कराया । दो दिन बाद तांत्रीक तंत्रमंत्र कराने के लिए पिडित किसान को दुर नदी के किनारे ले गया वहा तांत्रीक क्रिया शुरु कि बाद में नाटक्य रुपांत्रण कर अपने ही साथी को मृत बताकर ढाई लाख की मांग की और रुपये न देने पर किसान को वही से अपहरण करने कि धमकी दी पिडित किसाने ने जैसे तेसे 50.000 रुपये दिये बकाया रुपयों के लिए तांत्रीक किसान को परेशान करने लगा । परेशानी चलते किसान ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस रे गुहार लगाई तब जाकर पुलिस ने तंत्रक्रिया में मृत साथी को भी गिरफ्तार कर लिया व उसके अन्य साथी एक महिला व दो पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
बाईटः- अमरु पिडित
बाईटः- H.L. विश्वकर्मा S.I.