ऱतलाम
सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तो शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक इस क्षेत्र के इस ब्रिज के निर्माण की जद में आ रहे भवन मालिको को मुआवजा राशि सरकार दारा प्रदान नही की गई।
भवन मालिको को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग को लेकर आज ऱतलाम शहर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिग्रेड द्वारा एक ज्ञापन कलेक्टोरेट में तहसीलदार को दिया। ज्ञापन में कहा गया कि सुभाष नगर ओवर ब्रिज रेलवे ओर राज्य सरकार द्वारा मिलकर बनाया जा रहा है। रेलवे विभाग ने अपने हिस्से का काम शुरू कर दिया।इस ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान क्षेत्र के 108 मकान टूटेंगे। इन मकानों के मालिकों को मुआवजा देने के लिए 12 करोड़ 70 लाख की राशि मंजूर की जा चुकी है। लेकिन यह राशि अभी तक जिला प्रसाशनः द्वारा नही वितरित की गई। जबको रेलवे द्वारा अपने हिस्से का काम एक दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। और ओर राज्य सेतु निगम द्वारा अपना निर्माण भी शुरू कर देगा।मुआवजा राशि नही मिलने से ये सभी मकान मालिक अपना मकान अन्यत्र नही बना पाए रहे है जबकि अब बारिश का मौसम भी आ गया ऐसे में तत्काल मुआवजा राशि दी जाए।
रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़