रतलाम/कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन में सभी निजी शिक्षण संस्था बंद है लेकिन इसके बावजूद ये निजी स्कूल पालकों पर फीस वसूली के लिए दबाव बना रहे है। यह गलत है। फीस का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
यह मांग शहर कांग्रेस द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सोपे एक ज्ञापन में की गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण लोक डाउन लगा हुआ है।जिसके कारण एआम जनता के व्यापार व्यवसाय लगभग चौपट हो चुका है।नए सत्र में विद्यायल भी शुरू नही हुए । लेकिन इसके बाद भी निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस की वसूली हेतु सूचना दी जा रही है।जबकि फीस संबधी मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ज्ञापन में मांग की गई कि इस समयावधि मे फीस वसूली नही की जाए।मिडिल स्कूल किं कक्षाये शुरू नही की जाए। ओर परीक्षाये भी नही ली जाए।छोटे बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई से मुक्त रखा जाए।बच्चो की आंखों पर असर पड़ रहा है। ज्ञापन के समय शहर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता मौजूद थे।