MANDSOUR
13.07.2020
"अपहरण"
ANCHOR - मध्यप्रदेश के मंदसौर में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण का मामला सामने आया है । पूरा मामला रविवार के दोपहर का है जब पूरा जिला लॉक डाउन था । उसी दरमियान मल्हारगढ़ थानां क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा देव डुंगरी निवासी युवक सुनील का एक टवेरा कार में बैठे लोगो ने अपहरण कर लिया । सुनील अपने साथी विजेश के साथ बाइक से किसी कार्य से जा रहा था तभी बाइक को ओवरटेक करती हुई कार आकर खड़ी होती है और उसमे से कुछ लोग सुनील को चाकू की नोक पर उठाकर कार में अपहरण कर फरार हो जाते है । साथी विजेश की सूचना पर मल्हारगढ़ थानां पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर अन्य थानों पर वायरलेस से सूचना दी । पुलिस की मुस्तेदी से कुछ ही दूरी पर कार और अपह्रत सुनील को छुड़ा लिया । मामले में पुलिस ने कार में दस अपहरणकर्ताओं को गिफ्तार किया है । दरसल पूरा मामला पति पत्नी के बीच तलाक में हुए समझौते के रुपयों से जुड़ा हुआ है । दरसल अपह्रत सुनील की पत्नी हंसा बाई को पांच साल पहले अपने पहले पति राधेश्याम ने तलाक दे दिया था । इसके बाद हंसा बाई ने दुसरी शादी सुनील से कर ली थी । हंसा बाई के पहले पति राधेश्याम ने भी दूसरी महिला से ब्याह रचा लिया , लेकिन हंसा बाई के बीच तलाक में रुपयों के लेनदेन की बात उलझी हुई रह गई । यह पैसा अब हंसा बाई के दूसरे पति सुनील को देना था । सुनील यह पैसा नही दे पाया लिहाजा हंसा बाई के पहले पति रराधेश्याम ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनील का अपहरण कर लिया । हालांकि पुलिस की मुस्तेदी के कारण आरोपी अपहरण कर ज्यादा दूर तक नही पहुच पाए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए । मल्हारगढ़ थानां पुलिस ने अपहरण के मामले में टवेरा कार और 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
BYTE 1 - सुनील अपह्रत व्यक्ति
BYTE 2 - ओपी तंतवार टीआई मल्हारगढ़