logo
add image

बेटी के साथ छेड़खानी की शिकायत को लेकर आरोपी ने रची हत्याकांड की साजिश 10 आरोपी पुलिस गिरफ्त में....

MANDSOUR
14.07.2020

"हत्याकांड खुलासा"

ANCHOR- मंदसोर पुलिस ने विगत दो दिन पुर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के अलावदाखेडी मे हुऐ हत्याकांड का पर्दाफाश करते मामले मे पुलिस ने सभी 10 आरोपीयो को गिरफ्तार कर सलाखो के पिछे भेज दिया है । मृतक का गुनाह बस यही था कि बदमाशो ने जब उसकी बेटी के साथ छेडख़ानी कि तो वह शिकायत लेकर थाने चला गया । ओर जब मृतक ने बदमाशो से मामले मे समझोता नही किया तो योजनाबद्ध तरीके से उसे मोत के घाट उतार दिया ।

V.O.- दरसल विगत रविवार अल सुबह कोतवाली थाना पुलिस को सुचना मिली कि अलावदाखेडी के यहा सडक किनारे एक खुन से सनी लाश पडी हे । मोके पर पुलिस पहुंची तो मृतक कि शिनाख्त बोहराखेडी निवासी अर्जुन बरमुंडा के रुप मे हुई । पुलिस ने तत्काल मामले मे तपतीश करते हुऐ हत्याकांड कि असल वजह का पता लगा लिया । दरसल मृतक ने कुछ दिन पुर्व अपनी बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत मंदसोर के यशोधर्मन थाना क्षेत्र में दर्ज करवाई थी । जिस का आरोप ईश्वर सिंह राजपूत पर था । शिकायत के बाद से लगातार ईश्वर सिंह, अर्जुन बरमुंडा पर मामले में समझौता करने का दबाव बना रहा था । जब अर्जुन ने मामले में कोई समझौता नहीं किया तो ईश्वर ने अपने कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मिलकर अपने अवैध ढाबे पर अर्जुन कि हत्या की साजिश रच दी । आरोप ईश्वरसिंह राजपुत ने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से रविवार सुबह अर्जुन बरमुंडा पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया । ओर लाश को सडक किनारे के झाडीयो मे फैक भाग निकले । पूरे मामले का खुलासा करते हुए मंदसोर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि हत्याकांड मे शामिल सभी 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । वहीं हत्या मे उपयोग लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी को भी जप्त किया गया है । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को सलाखो के पिछे भेज दिया ।

BYTE- सिदार्थ चौधरी,एस.पी. मंदसोर

Top