शिव के दरबार सूनै कोरौना का डर
रतलाम जिले में सबसे प्रसिद्ध स्थल मनुनिया महादेव के नाम से विश्व का पान करने वाले शिव का अति प्राचीन मंदिर जोकि सावन माह के अवसर पर लाखों लोगों की भीड़ यहां पर देखने को मिलती थी लेकिन कोरोना की भयानक बीमारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा मंदिरों को खोला तो गया लेकिन सोशल डिस्टेंस एवं सैनिटाइजर का उपयोग भी मंदिर प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है लेकिन शिव के दरबार में भक्तों का तांता लगने वाले मंदिर आज सभी सुने पड़े हैं भक्त डरा हुआ है वही आलोट के प्रसिद्ध स्थल मनुनिया महादेव में मीडिया के द्वारा प्रबंधन से चर्चा की गई पूरा हाल जाना मंदिरों में सन्नाटा पसरा दिख रहा है सावन माह के दूसरे सोमवार पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतारें लगना चालू हो जाती थी लेकिन आज सभी मंदिर सुने पड़े हैं मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी भंडारे बंद है वही सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है फिर भी भक्त मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं सभी को डर है कोरोना का
रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़
बाइट मंदिर प्रबंधक थान सिह मनूनिया