logo
add image

सिंधिया के साथ हुआ वही पायलट के साथ भी हो रहा है मंत्री हरदीप सिंह,.....

ANCHOR- बुधवार सुबह मध्य प्रदेश कैबिनेट में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा , प्रर्यावरण विभाग मंत्री सुवासरा के पुर्व विधायक एवं कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले हरदीपसिंह डंग मंत्रालय में पद ग्रहण के बाद मंदसोर पहुंचे । यहां सर्किट हाउस पर रुकने के बाद मंत्री डंग ने सुवासरा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया । क्षेत्र मे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तो वहीं आम जनता से भी भेंट की । गौरतलब है कि सुवासरा सीट पर आगामी समय में उपचुनाव होना है । ऐसे में मंत्री डंग के सामने मंत्रालय के साथ साथ उपचुनाव जितना भी बडी जिममेदारी है । मंत्री हरदिप सिह डंग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका पुरी जिम्मेदारी से निर्वाहन करेगे । वही कहा कि आमजन व किसानों को योजनाओ का पूरा-पूरा लाभ मिले उसकी पूरी कोशिश करेंगे । राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे पर मंत्री डंग ने तंज कसते हुऐ कहा कि मध्यप्रदेश में जिस कांग्रेस ने युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उसी तर्ज पर राजस्थान में भी सचिन पायलट के साथ हो रहा है । कांग्रेस नेतृत्व वीहीन हो चुकी है । विधानसभा क्षेत्र में दौरे के बाद मंत्री डंग भोपाल के लिए रवाना होंगे...।

BYTE- हरदिप सिंह डंग,केबिनेट मंत्री


मंदसौर से ललित शंकर धाकड़ की रिपोर्ट

Top