"वित्त मंत्री जगदीश देवडा का मंदसोर दौरा"
ANCHOR- मध्यप्रदेश केबिनेट के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मंत्रालय का पदभार संभलाने के बाद आज पहली बार मंदसौर पहुँचे । ग्रह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री का जमकर स्वागत तो किया । लेकिन मंत्री जी के स्वागत मे समर्थक सोशल डिसटेंसिंग को भूल गऐ । भीड़ के बीच मंत्री जगदीश देवड़ा का स्वागत हुआ । गोरतलब हे की आज देश भर में कोरोना के 32000 से ज्यादा मामले सामने आए हे । वही मंदसौर में बीते दो दिनो में पचास से ज्यादा मामले सामने आए हे । हालाँकि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मामले में सफ़ाई देते हुए कहा की हम सबको मास्क और सोशल डिसटेंसिंग पालन करना चाइए । वही गुना मामले पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा हे कि क़ानून के अनुरूप दोषियों पर करवाहि की जा रही हे मामले में किसी भी दोषी को बक्शा नहि जाएगा । वही काग्रेस पर निशाना साधते हुऐ कहा कि काग्रेस ने जनता से किऐ वादो को पुरा नही किया । इसी कारण कमलनाथ जी को नीचे आना पडा । वित्त मंत्री देवडा ने यह भी माना कि प्रदेश कि अर्थिक स्थिती कोरोना संकट के चलते ठिक नही है । लेकिन प्रदेश के विकास के लिऐ हर संभव प्रयास किऐ जाऐगे । वही मंत्री देवडा ने यह भी माना कि मंत्री मंडल के विस्तार के बाद नेताओ मे नाराजगी बडी हे लेकिन मंत्रीमंडल मे सिमीत नंबर होने के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो ठिक हो सकता हे वो किया ।
BYTE- जगदीश देवडा,वित्त मंत्री