रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़
जावरा में किराना व्यापारी गोलीकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरप्तार तीनो आरोपी अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य है। और पुलिस मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।पुलिस ने आरोपियों को सी सी सी टी वी फुटेज ओर तकनीक से पकड़ा है ।पुलिस अब इस गिरोह को संचालित करने वाले मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 14 जुलाई की शाम को जावरा के कमानीपुरा में किराना दुकान हातिम ट्रेडर्स पर दुकान संचालक हातिम अली बोहरा को दो अज्ञात आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी। गोली पैरों में लगी थी। घायल को इलाज के लिए पहले जावरा हॉस्पिटल फिर ऱतलाम जिला चिकित्सालय में भेजा गया।पुलिस ने मामले में घटना स्थल के सी सी टीवी फुटेज निकाले ओर जांच शुरू की।पुलिस को जांच में पता चला था कि फरयादी हातिम को 17 जून को एक धमकी भरा फोन आया था जिसमे की 25 लाख की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी।फरयादी ने इसकी सूचना पुलिस को नही दी थी। पुलिस ने इस घटना में सक्रिय किये गए मुखबिर की सूचना पर संदेही असलम उर्फ असलम हड्डी को अरनिया पीठा मण्डी तथा संदेही शादाब पिता यूसुफ खान को मामू सहाब की दरगाह से हिरासत में लिया। इन दोनों से की गई पूछताछ में कई जानकारी मिली। जिसने की पता चला कि दो व्यक्ति शाहनवाज पिता शब्बीर निवासी मंदसौर ओर अज्जू रफ अजहर पिता जाहिर निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान है जो दो दिन पहले तक असलम हड्डी के यहां रुके थे। असलम ओर शादाब को सी सी टी वी फुटेज दिखाए ओर व्यापारी को आये धमकी भरे फोन की रिकॉर्डिंग सुनाई गई तो उन्होंने इन दोनों व्यक्तियों के होना बताये। असलम से पूछताछ में अरशद पिता आरिफ खा मेव निवासी मंदसौर का नाम भी सामने आया जो कि । यह शाहनवाज का दोस्त है जो को अपने नाना के पास जावरा आया ओर व्यापारी की रेकी कर गया था। पुलिस ने अरशद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की ओर उसके मोबाइल को चेक किया तो यह पाया गया कि आरोपियों को अरशद ने घटना के पहले व्यापारी की रेकी कर जानकारी दी थी और घटना के बाद फरार होने पर यहां चल रही कार्रवाई की जानकारी दी।।
श्री तिवारी ने बताया कि यह गिरोह मंदसौर सहित राजस्तहन के प्रतापगढ़ से संचालित किया जा रहा है। अब गिरोह के मास्टर माइंड सहित गोली मारने वाले कि तलाश की जा रही है। हिरासत में लॉये गए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि इस गिरोह ने कई लोगो को काल कर फिरौती वसूली है।
वीडियो
घटना दिनांक के सभी शाट उपलब्ध है
आज पी सी के वीडियो
आरोपियों के शाट
उपलब्ध है
बाईट --गौरव तिवारी (एस पी)