मंदसौर, मंगलवार को रात्रि को आई कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में 13 नए पॉजेटिव आये है, इन 13 नए पॉजेटिव में 12 मंदसौर नगर के तथा 1 गरोठ का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर लेब से 31 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 24 नेगेटिव आई है तथा 7 पॉजेटिव है। इसी प्रकार रतलाम लेब से 41 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 35 नेगेटिव आई है तथा 6 पॉजेटिव हैं इस प्रकार कुल 13 नए पॉजेटिव आये हैं
जो 13 नए पॉजेटिव आये है उनमें वार्ड नं.33 खानपुरा का 65 वर्षीय बुजुर्ग। शुक्ला कॉलोनी मंदसौर का 66 वर्षीय बुजुर्ग। अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर का 38 वर्षीय व्यक्ति। पटेल कॉलोनी मंदसौर की 27 वर्षीय युवती। वार्ड नं.18 जनरल मार्केट कालाखेत मंदसौर का 40 वर्षीय व्यक्ति। वार्ड नं.33 नारायण नगर मंदसौर का 60 वर्षीय व्यक्ति। शहर नीम चौकर मंदसौर का 50 वर्षीय व्यक्ति। वार्ड नं.6 दशरथ नगर माली कॉलोनी मंदसौर की 55 वर्षीय महिला। वार्ड नं.39 कैलाश नगर से 54 वर्षीय व्यक्ति। जमीदार कॉलोनी कुंदन कबाड़ी गली के पास मंदसौर से 68 वर्षीय बुजुर्ग। जमीनदार कॉलोनी मंदसौर से 65 वर्षीय महिला। बुरहानी नगर मंदसौर से 31 वर्षीय महिला। मारूति कॉलोनी गरोठ से 29 वर्षीय युवक पॉजेटिव आये है।
इस प्रकार कुल पॉजेटिव की संख्या 337 हो गई है। जिसमें 207 डिस्चार्ज हो चुके है और एक्टिव केस 121 है
कोरोना अपडेट से जुड़े रहने के लिए बने रहे हमारे साथ देखते रहिए नंबर वन न्यूज़ इंडिया....