logo
add image

#Mandsora/#MP के गोवा में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या,चंबल किनारे स्थित कवला को मिली नई पहचान....

मंदसौर //जिले के कंवला गांव के पास चम्बल नदी किनारे पर कृछ ही दिनो में सुर्खिया में मीनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध होने पर इस मनमोहक जगह को देखने दुर दराज से पर्यटको के आने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है यह क्षेत्र सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियां में आने के कारण पर्यटको की भीड़ बढ़ती जाने लगी वही यहां पर और भी कहीं ऐसी जगह हैं जिसे देखने में एक आश्चर्य होता है देखने में आया है कि इसी जगह एक पहाड़ी नुमा पत्थर पर चिड़ियाओ द्वारा मिट्टी से घोंसले बना रखे है जो एक आश्चर्य करने वाली बात है चिड़िया अपने बच्चे को दाना चुगाते भी नजर आई वही ग्रामीणों द्वारा इससे चिड़ियाखोर के नाम से जाना जाता है ग्रामीणों द्वारा शैल चित्र और गुफा के होने की भी बात कही गई वही एक भोलेनाथ का मंदिर है जोकि पानी ज्यादा होने के कारण डूबा हुआ हो है इस मंदिर की विशेषता यह है कि उसके अंदर जो पानी है उससे सफेद दाग चर्म रोगी उस पानी को लगाने से सही हो जाते हैं मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध है पर्यटक स्थल में यह देखने को मिला।
बाईट
1 स्थानिय ग्रामीण
 
2 बाइट- पर्यटक

       

Top