logo
add image

#Mandsour/#जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस ने महिला प्रसव पीड़ा पर रास्ते में रोक सफल प्रसव करवाया...

*108 एम्बुलेंस मे ही जन्म लिया बालक ने*

*मन्दसौर। शामगढ़। ग्राम चन्दवासा मे किरन बाला पति योगेश प्रधान 21 वर्ष निवासी चन्दवासा ने अस्पताल जाने के लिये 108 एम्बुलेंस पर काॅल किया था सूचना मिलने पर *शामगढ़ थाने से 108 एम्बुलेंस महिला के घर पर भी पहुंच गई परंतु अस्पताल लै जाते वक्त ग्राम रामखेडी के यहां महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी स्थिति के अनुरूप 108 एम्बुलेंस मे मौजूद अनुभवी स्टाॅफ इमरजेन्सी मैडिकल टेक्नीशियन * असमुख* *रावत एवं* *पायलेट *शाहरुख खान* *ने एम्बुलेंस रास्ते मे ही रोक महिला का सुरक्षित और सफल प्रसंव करवाया । महिला ने एक स्वस्थ बच्चे लड़के को जन्म दिया । बाद मे जच्चा-बच्चा दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामगढ़ मे भर्ती कराया जहाँ दोनो की स्थिति अभी सामान्य हे।*

Top