logo
add image

#Mandsour/#31 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जप्त, ट्रक चालक ने बताया तस्कर बाबू बिल्लोद का अवैध डोडाचुरा....

मंदसौर //एसपी सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के अभियान में सीतामऊ थाना प्रभारी अमित सोनी के कुशल नेतृत्व में सीतामऊ थाने की टीम द्वारा दो अलग-अलग जगहो पर अवेध मादक प्रदार्थ डोडाचूरा पकड़ने में सफलता मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर सीतामऊ पुलिस अधिकारियों ने तुरंत नाकाबंदी कर एक ट्रक को रोक कर उसकी तलासी ली जिसमे गेहूं के कट्टो के बीच मे 155 बोरो में भरा हुआ भारी मात्रा में अवैध डोडेचुरी... लगभग 31 कविंटल पाया गया। मोके से ट्रक सहित ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया, ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में उसने ये सारा माल बाबू खान- बिल्लोद के वहा से भरकर लाना बताया। वही दूसरे मामले में पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर निपानिया फंटे पर एक स्विफ्ट कार को रोककर उसकी तलासी ली जिसमे से तीन कट्टो में भरा हुआ 60 किलो डोडाचूरा मिला। मोके से कार में मौजूद दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया।
सीतामऊ पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले को अनुसंधान में लिया गया ।

बाईट- थाना प्रभारी अमित सोनी सीतामऊ

मंदसौर से ललित शंकर धाकड़ की रिपोर्ट

Top