स्लग-कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद का बिल्लोद बस स्टैंड स्थित मकान प्रशासन ने गिराया
एंकर- मध्य प्रदेश सरकार के भू माफिया अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद का बिल्लोद बस स्टैंड स्थित मकान प्रशासन ने गिराया आपको बता दें कि यह कार्रवाई मंदसौर एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद के नेतृत्व में नाहरगढ़ एवं नारायणगढ थाना प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्लोद पहुंचकर बाबू बिल्लोद की अवैध संपत्ति को धराशाई करने का काम किया गया नाहरगढ़ पुलिस की जानकारी के अनुसार पुलिस व प्रशासन बिल्लोद पहुंच कर बाबू बिल्लोद की अवैध संपत्ति लगभग 40 बाय 70 के 3 मंजिला मकान गिराने की कार्रवाई की गई गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार में मंदसौर के चौधरी कॉलोनी में बाबु बिल्लोद की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई कर धराशाई किया था अब शिवराज सरकार में बाबू बिल्लोद के बिल्लोद के बस स्टैंड पर स्थित अवैध संपत्ति पर धराशाई कर प्रशासन व पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व सीतामऊ पुलिस द्वारा 31 कुंटल डोडा चोरी जप्त किया था डोडा चूरा भी बाबू बिल्लोद का था जिस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी मंदसौर पुलिस की सराहना की गई थी
बाईट- थाना प्रभारी राकेश चौधरी नाहरगढ़
मंदसौर से ललित शंकर धाकड़ की रिपोर्ट