मंदसौर, में.आज शनिवार से मंदसौर नगर में दो दिन का पूर्णतः लॉकडाउन है। आज सुबह 10 बजे आई कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में 5 नए पॉजेटिव आये है और यह पांचों ही मंदसौर नगर के है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम लेब से आज 60 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 55 नेगेटिव आई तथा 5 नए पॉजेटिव आये। इन पांच नए पॉजेटिव में 1 शास्त्री कॉलोनी मंदसौर का 43 वर्षीय व्यक्ति है तो वहीं 4 कल्पना नगर मंदसौर के है जिसमें 35 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग पुरूष एवं 13 वर्षीय बालक शामिल है।
इसी के साथ अब मंदसौर में कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 371 हो गया है जिसमें 244 स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है, 10 की मौत हो चुकी है और अब एक्टिव केस 117 हो गए है। कोरोना अपडेट से जुड़े रहने के लिए बने रहे हमारे साथ देखते रहिए नंबर वन न्यूज़ इंडिया