logo
add image

#Mandsour/#कैप्सूल ट्रक में की जा रही थी,डोडाचूरा की तस्करी 21क्विंटल डोडाचूरा सहित 2 आरोपी गिरफ्तार....

मंदसौर//प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन माफिया के तहत नारकोटिक्स विंग प्रमुख डॉ.एस.डब्ल्यू नवकी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा जी.जी पांण्डे पुलिस महानिदेशक नारकोटिक विंग इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक एमएस मंडलोई नारकोटिक्स विंग इंदौर के मार्गदर्शन एवं श्रीमती मीना चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक प्रकोष्ठ मंदसौर के नेतृत्व में मंदसौर नारकोटिक्स शाखा इकाई द्वारा सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध डोडाचूरा की बड़ी खेप का परिवहन कर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इनके कब्जे से एक टैंकर भी बरामद किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर इकाई की टीम ने एक सूचना पर मंदसौर मुल्तानपुरा चौराहा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की गई इसी बीच बल्कर कैप्सूल टाइप के ट्रक क्रमांक आरजे 51 जीबी 1747 आता दिखाई दिया जिससे पुलिस की टीम ने रोका जहां तलाशी के दौरान उसमें 105 कट्टों में छुपा कर ले जाए जा रहा कुल 21 कुंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया वहीं मौके से ट्रक में सवार आरोपी ईश्वर लाल पिता रामलाल गायरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम प्रेमपुरिया थाना गांधी सागर जिला मंदसौर एवं राम प्रसाद पिता देवीलाल गुर्जर उम्र 34 साल निवासी ग्राम कैलाश पुरा थाना भानपुरा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है डोडा चूरा के साथ दोनों आरोपियों को पकड़ने की कमान जहां निरीक्षक विवेक गुप्ता द्वारा संभाली गई वहीं उनके साथी राजमल दायमा नरेंद्र सिंह जयसवाल आकाश शंभू हाड़ा प्रशांत कैथवास दीपक शुक्ला एवं ऐसी रुपेश शर्मा द्वारा मुख्य भूमिका सरहानि रही..

ब्यूरो रिपोर्ट नंबर वन न्यूज इंडिया....

Top