MANDSOUR
27.07.2020
"सावन सोमवार,पशुपतिनाथ"
ANCHOR- आज पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार के अवसर पर मंदसोर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा । कोरोना संकट के मद्देनजर हर बार की तरह भक्तों ने दूर से ही भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किऐ । आज चौथे सोमवार के अवसर पर सुबह 6 से 7 बजे भगवान पशुपतिनाथ का महारुद्राभिषेक किया गया । मंदिर पूजा पुजारियों द्वारा पवित्र सावन माह में भूतभावन भगवान पशुपतिनाथ की पूजा अर्चना की जा रही है। आज के आकर्षक नयनाभिराम श्रृंगार के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्तगण बारी-बारी से पशुपतिनाथ का दर्शन प्राप्त करने पहुंचे । वही प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा पशुपतिनाथ की शाही पालकी सजाई गई । लेकिन पालकी का स्वरूप कोरोना संकट के चलते काफी छोटा रहा। साईं पालकी का मंदिर परिसर मे भ्रमण करवाया गया शाम उसका समापन हुआ । साईं पालकी में विराजित भगवान पशुपतिनाथ की प्रतीकात्मक आकर्षक प्रतिमा के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्तगण मंदीर परिसर पहूंचे । इस बार खास यह रहा कि पालकी के चारों ओर कोरोना संकट से निजात मिले यह स्लोगन लिखे हुए दिखाई दिये । भक्तगण थिरकते हुए साईं पालकी में शामिल हुऐ ।
आपको बता दे कि बाबा पशुपतिनाथ के भक्तगण सावन माह में अपने-अपने निराले तरीके से बाबा की भक्ति कर रहे हैं ! इसी बीच आज सोमवार को मंदसौर शहर के मोहित सक्सेना व उनके साथियों ने मंदिर परिसर में शिव पार्वती और भगवान गणेश की आकर्षक रंगोली बनाई ! इस आकर्षक रंगोली को यहां पहुंचे भक्तों ने खूब सराहा ! आगामी सोमवार को मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर से हर वर्ष की तरह शाही सवारी निकाली जाएगी । यूं तो यह शाही सवारी पूरे नगर में भ्रमण करती है जिसमें लाखों भक्त शामिल होते हैं लेकिन इस वर्ष शाही सवारी का स्वरूप भी काफी छोटा रहने वाला है । शाही सवारी भी मंदिर परिसर में ही भ्रमण करेगी। सालों बाद ऐसा संयोग होगा कि बाबा पशुपतिनाथ भक्तो का हाल जानने नगर भ्रमण पर नहीं निकलेंगे...।
BYTE- भक्तगण