logo
add image

#Mandsour/#प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथों लोकायुक्त ने पकड़ा

*सीतामऊ में लोकायुक्त की कार्यवाही बाबू 5 हजार की रिश्वत लेते धराया ।*

एंकर-सीतामऊ नगर पंचायत का रिश्वत खोरी बाबू लगातार कई वर्षों से लोगो से राशन कार्ड बनाने, pm आवास की फाइल पास कराने के नाम पर कई गरीब लोगों को लूट रहा था । 15 से 30 हजार रुपये लेकर प्रधानमंत्री आवास की फाइल पास करवाने का इन्होंने धंधा बना लिया था,नगर पंचायत के बाबू आज रँगे हाथो लोकतायुक्त के हत्ते चढ़ा।

वीवो -सीतामऊ नगर परिषद में राजस्व निरीक्षक उदयसिंह राठौर फरियादी दीपक माली से प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान को पास करवाने के लिए 30000 मांगे थे 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
ऐसी चीज़ें मंदसौर जिले में खुब जोरो शोरो से चल रहा है । सूत्रों की माने तो सीतामऊ में उक्त दिनों से कई लोगो ने बताया कि जितने भी आवास हुए है अधिकांश लोगो ने बताया कि हमसे आवास की फ़ाइल के लिए पैसों की माग की गई है कई लोगो ने पहले ही पैसे देने की बात कही है । अगर देखा जाए तो बहुत से ग्राम पंचायतो में भी सरपंचों सचिवो द्वारा ये काम चल रहा है। गाव की माने तो 25000- 25000 हजार रुपये लेकर उनकी फ़ाइल पास की जाती है बिना पैसे वालो की फ़ाइल दबा दी जाती है ।

मंदसौर से ललित शंकर धाकड़ की रिपोर्ट

Top