ANCHOR- मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा के घोषित परिणाम मे मन्दसौर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के तीन छात्र छात्राओं ने प्रदेश की प्रविण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 मन्दसौर में अध्ययन करने वाली छात्रा प्रिया पिता शंभूलाल राठौड़ और रिंकू पिता मुकेश बाथरा ने गणित संकाय मे प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है । दोनो छात्राओं ने 500 में से 495 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया है । वही हरीश पिता जगदीश कारपेंटर ने गणित में 500 में से 491 अंक प्राप्त कर प्रदेश की।प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । प्रिया मल्हारगढ़ के ग्राम कनघट्टी में रहती है जबकि रिंकू बाथरा मन्दसौर के जांकुपुरा में आने नाना नानी के पास रहकर पढ़ाई करती है। तीनो छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत और लगन से रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की है। छात्रा रिंकू आगे कॉम्पिटिशन के एग्जाम देकर आईआईएस बनना चाहती है तो प्रिया राठौड़ भी यूपीएससी फाइट कर अफसर बनना चाहती है। तीनो छात्र छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक और परिजनों को दिया है ।
Byte 1 - प्रिया राठौड़ टॉपर
Byte 2 - रिंकू बाथरा टॉपर