logo
add image

#Mandsour/#केनरा बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर लाखों की ठगी पुलिस ने 90 लोगों पर किया प्रकरण दर्ज...

ANCHOR - मन्दसौर जिले के मल्हारगढ़ की केनरा बैंक शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर लाखो कि ठगी के मामले मे पुलिस ने 90 लोगो पर प्रकरण दर्ज किया है । मामला तीन वर्ष पहले का जिसमे कैनरा बैक मल्हारगढ कि शाखा मे 5 किलो 300 ग्राम नकली सोना रखकर करीब 90 लाख की ठगी कि गई थी । मल्हारगढ पुलिस ने मामले में 90 लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । शाखा में गोल्ड लोन स्कीम में बैंक मैनेजर और सोना मूल्यांकन करने वाले राजेश सोनी ने साथ मिलकर अलग अलग 90 व्यक्तियो के नाम से बैंक में 5 किलो 300 ग्राम नकली सोना गिरवी रखकर करीब 90 लाख का लोन दिलवाया गया । इस पुरे मामले कि भनक बैंक को तब चली जब तीन साल में लोन कि रमक जमा नही हुई । जांच के बाद इस पुरी ठगी का खुलासा हुआ । पूरे मामले में तात्कालिक बैंक मैनेजर और गोल्ड वेल्युअर राजेश सोनी की मिली भगत से बैंक को करीब 87 लाख की चपत लगाई गई है। बैंक की शिकायत पर मल्हारगढ़ पुलिस ने तात्कालिक बैंक मैनेजर और सोने का मूल्यांकन करने वाले राजेश सोनी सहित 90 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है आरोपियों कि तलाश शुरु कि ।

BYTE - सिद्धार्थ चौधरी एसपी मंदसौर

Top