logo
add image

लुटेरी दुल्हन फरार पति फांसी के फंदे पर लटका मिला आखिर क्या है हकीकत इसके पीछे फिलहाल पुलिस जांच में जुटी


✍ कीर्ति वर्रा

लंबे समय से चली आ रही जालसाजी शादी को लेकर जोकि सात फेरे लेने के बाद पीड़ित अपने आपको ठगा - ठगा सा महसूस करता है और एजेंट एक ही लड़की की शादी कहीं जगह करवाने के बाद अपनी जेब गर्म करते हुए माल कमाते हुए भोले भाले लोगों को लूटने का कारोबार जोर शोर से चला रहे हैं लेकिन अति का अंत होता है लेकिन यह अंत अभी खत्म भी नहीं हुआ था एक का शव पेड़ पर लटकते हुए मिला आखिर क्या थे कारण या फिर शामिल है इसमें लुटेरी दुल्हन की गैंग क्योंकि जब बार-बार ऐसे किस्से देखने को मिलते हैं तो आखिर क्यों नहीं लगाता शासन प्रशासन इन पर अंकुश और फिर आज एक ऐसा ही मामला देखने को मिला रतलाम जिले के सैलाना में जहां पर की परिजनों का आरोप है की
लुटेरी दुल्हन की जालसाज़ी की जानकारी दी, परिजनों ने बताया कि महेंद्र कुवैत में काम करता था लॉकडाउन के पहले अपने घर बांसवाड़ा आय था जिसके बाद शादी केलिए एक एजेंट ने मीनाक्षी नाम की लड़की से 3 लाख में शादी तय की थी, फिर महेंद्र की शादी हुई जिसके बाद दुल्हन व परिजन महेंद्र को अपने घर धार ले जाकर वापस आने का कहकर निकले ,लेकिन जब महेंद्र का शव सैलाना में मीला, तो पुलिस को परिजनों ने हकीकत बताई

*रतलाम , धार जिले कि रहने वाली मिनाक्षी पुरोहित उम्र 28 साल जाती ब्राह्मण निवासी MPEB नौगावा जिला धार की रहने वाली को विडियों काँलिग के माध्यम से राजस्थान के बाँसवाडा जिले के घलकिया गांव के रहने वाले महेन्द्र कलाल से दोस्ती हुई , दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों ने शादी करने का मन बना लिया । हालाकि यह एक मनगढत कहानी है*

सच्चाई तो यह की दोनो कि मुलाकात गाँव साबला डुंगरपुर जिले के रहने वाले शादी कराने वाले दलाल मुकेश जोशी के माध्यम से हुई थी । दोनों कि शादी तीन से साडे तीन लाँख में तय हुई थी लुटेरी दुल्हन ने दिनांक 24.7.2020 को अपनी आधार कार्ड आईडी स्टाँप खरीदे व उसी स्टाँप से दिनांक 26.7.2020 को राजस्थान में दोनों
शादी के दो दिन बाद पत्नी मिनाक्षी अपने पती महेन्द्र से जित करने लगी की उसे शादी कि मन्नत उतारे के लिए धार चलना पडेगा । व शादी के तीसरे दीन 29.7.2020 को रात में अपने घर से रवाना हो गये । जिसके बाद रतलाम जिले सैलाना बायपास पर फासी का फंदा बनाकर जंगल में पेेड पर टंगी लाश दिखने से पुरे सैलाना में सनसनी फैल गई । पुलिस ने मृत्क की जैब से मौबाईल निकालकर परिवार को सूचना दी व पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है ।

Top