logo
add image

#Mandsour/#सावन के अंतिम सोमवार को अष्टमुखी महादेव मंदिर परिसर में निकली पशुपतिनाथ की शाही सवारी...

ANCHOR :- मंदसौर मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी निकाली गई । लेकिन भगवान पशुपतिनाथ ने भी कोवीड प्रोटोकॉल का पालन किया ओर यह शाही सवारी नगर भ्रमण ना करते हुऐ केवल मंदीर परिसर तक सिमीत रही । वही आज रक्षाबन्धन के अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ को बहनो ने 15 फिट कि राखी भी बांधी । आज सावन के अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन के शुभ संयोग पर भगवान पशुपतिनाथ कि विशेष पुजा अर्चना हुई । मंदिर के कपाट सुबह 5:00 बजे से भक्तों के लिए खोले गए जहां भगवान का जलाभिषेक दूध ,बिल पत्र ,धतूरा आदि से भगवान का श्रंगार मंदीर पुजारियों द्वारा किया गया । वही फिर भगवान पशुपतिनाथ कि रजत प्रतिमा को आकर्षक रथ मे सवार कर मंदीर परिसर मे भ्रमण करवाया गया । शुरुआत मे पुलिस जवानो द्वारा बाबा पशुपतिनाथ को गॉड ऑफ आनर भी दिया गया । सभी भक्तो ने भगवान पशुपतिनाथ कि रजत प्रतिमा का दर्शन किऐ । आपको बता दे कि हर वर्ष शाही सवारी मे लाखो भक्तगण शामील होते हे ओर राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ भक्तो का हाल जानने पुरे नगर मे निकलते है । लेकिन इब बार कोरोना संकट के चलते शाही सवारी का स्वरुप इस बार छोटा रहा । जिसको लेकर भक्तो मे नाराजगी भी देखी गई । भक्तो ने बाबा पशुपतिनाथ से विनती कि हे कि जल्द ही देश को कोरोना संकट से निजात मिले ।

BYTE 01- पं. राकेश भाटी,पुजारी
BYTE 02- दिलीप शर्मा,आरती मंडल अध्यक्ष
BYTE 03 - राहुल रुनवाल,प्रबंधक
BYTE 04 - मनकामना प्रसाद,अति.पुलिस अधिक्षक

Top