logo
add image

#Ratlam/#ऑपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई अवैध निर्माण किए ध्वस्त!#mp#news...

रतलाम, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कई गंभीर अपराधों में आरोपी व्यक्ति के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद जिले में भी माफियाओं, गुंडों, बदमाशों, अवैध धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से ऑपरेशन मुक्ति चलाया जा रहा है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन मुक्ति के तहत मंगलवार को जावरा में जनता कॉलोनी स्थित एक अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार शासकीय भूमि पर किया गया या अवैध निर्माण मंगलवार को जावरा एसडीएम राहुल धोटे और जावरा सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत के नेतृत्व में आरोपी द्वारा शासकीयभूमि पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़

बाइट सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत

Top