logo
add image

#Mandsaur/#आज उन कार सेवकों का सपना पूरा हुआ जिन्होंने कई तकलीफ झेली!#mp#news...

आज उन कार सेवको का सपना पुरा हुआ जिन्होने कई तकलीफ झेली
शामगढ
मंदसौर जिले के शामगढ में जहा एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास रखकर मंदिर निमार्ण करवाया जा रहा है वही आज उन कार सेवको को भी याद किया गया जिन्होने इस आज के सपने को साकार करने में अहम भुमिका निभाते हुवे अयोध्या में1990 मे जाकर विरोध स्वरूप बाबरी मस्जिद ढांचा गिराने मे छाती पर लट्ट खाये ऐसे नगर आठ कार सेवको ने अपने शरीर पर कई लट्ट खाये कार सेवक राजेन्द्र सिसोदिया के पेर पर लट्ट मारकर उसे तोड दिया गया था आज उन कार सेवक जिन्होने छाती पर लट्ट झेलकर मंदिर बनवाने के लिये लट्टो को झेला है आज उन कार सेवको की मेहनत रंग लाई ओर प्रधानमंत्री के द्वारा शिलान्यास कर सपनो को साकार किया गया आज शिलान्यास के मंदिर निमार्ण में भाजपा द्वारा उन कार सेवको का सम्मान करते हुवे आतिशबाजी की गई एंव ढोल के साथ रेली निकाली गई ओर मिठाईया बांटकर खुशी मनाई
बाईट
1 कार सेवक - राजेन्द्र सिसोदिया शामगढ
2 कार सेवक - जगदीश सोनी
3भाजपा मण्डल अध्यक्ष- बलवंतसिंह
          

Top