logo
add image

#Mandsaur/#आज उन कारसेवकों का सपना पूरा हुआ जिन्होंने कई तकलीफ झेली!#mp#news..

MANDSOUR
05.07.2020

ANCHOUR- अयोध्या मे राम मंदीर निर्माण भुमीपुजन के शुभ व भव्य अवसर पर मंदसोर मे भी कई आयोजन किऐ गये । जिलेभर मे दिवाली सा उत्साह रहा । सासंद सुधीर गुप्ता ने अपने निवास पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम कि पुजा अर्चना के साथ यज्ञ हवन भी किया । पंडितो व परिवारजनो,भाजपाजनो के साथ यज्ञ मे सहभागिता कि । इस मौकै पर सासंद सुधीर गुप्ता ने बताया कि वे 90 के दशक के कार सेवक रहे है ओर आज के इस शुभ अवसर पर उनके मन मे सासंद नही बल्कि कार सेवक वाले भाव मे ओर मन मे बडी खुशी हे । सालो के संघर्ष के बाद यह शुभ अवसर आया है...।

बाईट- सासंद सुधीर गुप्ता,मदसोर

Top