logo
add image

#Mandsour/#विधायक ने शासकीय कार्यालय पर निजी मरीज देखते हुए सीएचएमओ को पकड़ा, कलेक्टर को की शिकायत

ANCHOR - मंदसौर सीएमएचओ अधीर कुमार मिश्रा द्वारा जिला अस्पताल में फीस लेकर मरीजो का उपचार करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि जिला स्वस्थ्य अधिकारी अधीर कुमार मिश्रा अपने निजी क्लिनिक में उपचार करने की बजाए सरकारी अस्पताल के सीएमएचओ चेम्बर में लंबे समय से उपचार कर रहे थे । जिसके लिए मरीजो से 300 रुपए फीस भी वसूली जा रही थी । सीएमएचओ ने बाकायदा जिला अस्पताल ये बाहर आशीष मेडिकल स्टोर्स पर अपॉइन्मेंट के लिए अनुबंध किया हुआ था जहा मरीजो को अपॉइंटमेंट के समय 300 रुपये फीस जमा करवाना होती थी। जिला अस्पताल के बाहर मेडिकल पर मरीज से 300 रुपए फीस के नाम पर वसूल कर जिला अस्पताल के सीएमएचओ के चेम्बर में भेज दिए जाते थे । जहाँ सीएमएचओ मरीजो का ट्रीटमेंट कर रहे थे । यह सिलसिला लम्बे समय से चल रहा था। मामले की जानकारी लगते ही मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने जिला प्रशासन को मामले कि शिकायत कर तहसीलदार को मौके पर लेकर पहुचे जहा करीब 5 मरीज वेटिंग में बैठे मिले । इसके बाद वहां हंगामा मच गया सीएमएचओ किसी तरह मामले को टालने के लिए विधायक के हाथ जोड़ते नजर आए । हालांकि जिला सवास्थ्य अधिकारी अधीर कुमार मिश्रा का कहना था कि उनके चेम्बर में कोई क्लिनिकली उपकरण नही है और ना ही वे चेम्बर में किसी मरीज का चेकअप नहीं करते है । उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि पूरे मामले की जांच की जाना चाहिए । बहरहाल मामला जो भी ही लेकिन कोरोना काल मे मरीजो से तगड़ी फीस वसूल कर सरकारी अस्पताल में उपचार करना सरकारी सिस्टम पर करारा तमाचा है ।

BYTE 1 - यशपाल सिंह, सिसोदिया विधायक मंदसौर
BYTE 2 - कृष्णा डांगी, मरीज
BYTE 3 - मुकेश प्रजापति ,मरीज
BYTE 4 - नारायण नांदेड़ा, तहसीलदार
BYTE 5 - अधीर कुमार मिश्रा ,सीएमएचओ मंदसौर

Top