logo
add image

#Mandsour/#खेतों में गुस्सा 10 फीट लंबा अजगर वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा#mp#news....

मंदसौर जिले के गरोठ के तहसील के खाखरी गांव के खेतों में गुस्सा 10 फिट लंबा अजगर देखा गया।
खाखरी गांव क्या किसान सरदार सिंह के खेत में अजगर देखने के बाद में बना दहशत का माहौल
ग्रामीण नैन सिंह राठौड़ ने तुरंत इसकी जानकारी उप वन खण्ड गरोठ वन विभाग को दी, टीम मौके पर पहुच कर ग्रामीणों की मदद से रेंजर कमलेश सालवी मुकेश मालवीय, सुनील जैन वनरक्षक सहित सुरक्षाकर्मी द्वारा 10 फीट अजगर को पकड़कर भानपुरा वन क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा गया
गरोठ रेंजर कमलेश सालवी ने बताया कि गरोठ क्षेत्र में पहली बार अजगर देखा गया इससे पहले अजगर कभी नजर नहीं आया पहली बार खाखरी गांव से पकड़ा गया जिसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

बाइट कमलेश साल्वी रेंजर

Top