logo
add image

#Mandsour/#भूमिपूजन को लेकर निकले जलसे में हुआ हादसा, 11 केवी लाइन के संम्पर्क में आई ध्वजा#mp#news

ANCHOR- विगत 5 अगस्त को पुरा देश राम मंदीर शिलान्यास का जश्न मना रहा था । लेकिन मंदसोर जिले मे एक परिवार के लिऐ यह खुशीया मातम मे बदल गई । दरसल जिले के नाहरगढ थाना क्षेत्र के बडौद गांव मे राम मंदीर निर्माण शिल्यानस कि खुशी मे ध्वजा यात्रा निकाली जा रही थी । इस यात्रा मे शामील शांतीलाल धनगर जो कि ध्वजा हाथो मे लिऐ जय श्री राम के जय घोष लगाते हुऐ आगे बड रहा था तभी गांव के बीच मार्ग पर 11 केवी लाईन के सम्पर्क मे ध्वाज के आ जाने से युवक शांतीलाल को करंट का जोर का जटका लगा । यात्रा मे शामील सभी लोग कुछ समझ पाते कि युवक कि मोके पर ही मौत हो गई । मौत का यह लाईव विडीयो सोशल मीडीया पर भी वायरल हो रहा है । गांव मे देखते ही देखते सारी खुशीया मातम मे बदल गई । मृतक युवक भाजपा व विहीप का सदस्य था । ओर परिवार मे एकलौता पूत्र था । जिस पर परिवार कि जिम्मेदारीयो का बोझ भी थी । युवक कि अंतिम यात्रा मे शामिल होने पहुंचे केबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक हरदिप सिंह डंग से समाजजनो ने पीडीत परिवार को आर्थीक सहायाता देने कि मांग कि..।
मंदसौर से देवेंद्र मोर्य की रिपोर्ट


BYTE-
01- नानालाल अटोलिया, भाजपा जिला अध्यक्ष
02- रंगलाल धनगर,सामाजिक कार्यक्रता
03- सिदार्थ चोधरी,एस.पी मंदसोर

Top