logo
add image

#Mandsaur/#महिंद्रा की कैश वैन मैं 15 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध रूप से 300 क्विंटल डोडाचूरा जप्त....

भानपुरा तहसील के गांधीसागर में पुलिस को एक सफलता हासिल हुई जिसमें गांधीसागर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांधीसागर नंबर 3 चौराहे पर महिंद्रा की कैश वैन को घेराबंदी कर शंका के आधार पर रोका तलासी लेने पर वेन के अंदर से 15 प्लास्टीक के कट्टे में अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा गया अवेध डोडाचुरा 300 किलोग्राम ले जाया जा रहा था कैश वैन में पुलिस द्वारा जप्त किया गया जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई गई एवं कैश वैन महिंद्रा जिसकी कीमत 5 लाख बताई गई है पुलिस द्वारा बताया गया कि रामपुरा से रावतभाटा की ओर जाते हुवे गांधीसागर नम्बर 3 पर पकडा जिसमे आरोपी सोमराज वाहन चालक जोधपुर राजस्थान को पकडा प्रकरण दर्ज कर एन डी पी एस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जांच की जा रही है
बाईट
रुपसिंह बेस - थाना प्रभारी गांधी सागर
      

Top